छत्तीसगढ़: सोशल मीडिया में अश्लील फ़ोटो-वीडियो अपलोड करना युवक को पड़ा महंगा… पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

दंतेवाड़ा। जिले के बचेली के रहने वाले युवक को सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया। इस युवक ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और फोटो शेयर किया था। जिसके बाद NCRB दिल्ली की रिपोर्ट पर 15 अप्रैल को गिरफ्तार करके युवक को जेल भेजा गया। इस मामले में दिल्ली से दंतेवाड़ा पुलिस को टिप मिली थी कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेट अपलोड किया है।

इस मामले में एन.सी.आर.बी नई दिल्ली से बचेली पुलिस को साइबर टीप मिली कि दिनांक 25.06.2021 से 04.02.2022 तक लगातार 17 बार टाइप 2 बचेली के युवक ने नाबालिग बालक बालिका की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की है। साइबर लाइन की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध क्रमांक 28 /2022 धारा 67 (ख) आई.टी.एक्ट एवं धारा 15 (2) पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।

आरोपी के IP एड्रेस, VPN सर्वर डीकोट करके मोबाइल नम्बर पुलिस ने हासिल किया। इसके बाद 15 अप्रैल को मोबाइल ट्रैस करके बचेली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद युवक ने अश्लील वीडियो पोस्ट करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक का मोबाइल जब्त करके उससे अश्लील कंटेंट डिलीट किए, साथ ही कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को दंतेवाड़ा जेल दाखिल करा दिया।