पांच सूत्री मांगों को लेकर मितानिन संघ का हल्ला बोल!… धरनास्थल पर लग रहा जाम

Random Image

छत्‍तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ रायपुर छत्तीसगढ़ ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश भर से आईं मितानिनों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मितानिन संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारी मांगें जायज हैं।

हमारी मांगों को कांग्रेस ने सत्‍ता हासिल करने से पहले घोषणा पत्र में शामिल किया है, लेकिन अब मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इधर बूढ़ापारा धरना स्थल पर अभी कई संगठन धरना दे रहे हैं। इस कारण कई प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर धरना देते रहे। इससे यातायात की समस्या एक बार फिर निर्मित हो गई। इसी तरह विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने भीख मांगकर विरोध जताया।

मितानिन संघ का मांग है कि मितानिन को दिए जाने वाले राज्यअंश 75 फीसद से बढ़ाकर 100 फीसद किया जाए। चुनाव पूर्व जनघोषणआ पत्र में मितानिन टीम को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राशि प्रति माह पांच हजार रुपये दिया जाए। मितानिन को उनके निर्धारित कार्य, जिसमें राशि मिलती है, उसके अतिरिक्त अन्य सभी कार्य करती है, उसमें भी राशि दी जाए।

मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ्य पंचायत समन्वयक, एरिया कोआर्डिनेटर, हेल्पडेस्क फेसिलेटर का मासिक भविष्यनिधि राशि जमा की जाए। मितानिन की मृत्यु हो जाती है या काम करने में असमर्थ हो तो नया चयन में परिवार वालों को प्राथमिकता दिया जाए। बीसीएसपी एसएमटी और मितानिन की शिकायत संंबंधी जांच एवं निराकरण बीएमओ द्वारा गाइडलाइन के अनुसार हो।