अम्बिकापुर की सुनेना छत्तीसगढ़ सीनियर महिला टीम में

अम्बिकापुर

जिले की प्रतिभावान बाॅस्केटबाल खिलाड़ी सुनेना छत्तीसगढ़ सीनियर महिला टीम में प्रतिनिधित्व करते हुये 66वें सीनियर राष्ट्रीय बाॅस्केटबाल चैंपियनसिप मैसूर कर्नाटक में सम्मिलित होंगी। यह आयोजन 9 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित है। सुनेना इससे पूर्व में कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखा चुकी है।

Sunena Jaiswal Chhattisgarh senior female basketball team

अम्बिकापुर के बौरीपारा में रहने वाली बास्केटबाल खिलाडी सुनैना जायसवाल आज भी लगातार नगर के गांधी स्टेडियम के बाॅस्केटबाल मैदान पर कोच राजेष प्रताप सिंह के निर्देष में अभ्यास करती है । गौरतलब है कि इससे पहले भी सुनैना कई बड़े प्रतियोगिता में खेल कर कई पदक हासिल कर चुकी है। स्कूल स्तर से बास्केटबाल खेलने की शुरुआत करने वाली सुनेना ने अपना खेल जौहर सरगुजा विश्वविद्यालय के साथ साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी दिखाया है।  बास्केटबाल की इस खिलाडी नें अपनी प्रतिभा और कोच राजेश प्रताप सिंह की अभ्यास क्षमता के अनुरुप खेलते हुए छत्तीसगढ की टीम में अपना स्थान बनाया है। सुनैना नें छत्तीसगढ टीम में अपना स्थान बना कर शहर व जिले का नाम रोशन किया है।