राजपुर..बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत क्षेत्र में 26 मार्च से समाधान शिविर का आयोजन नगर के अलग-अलग वार्डो में किया जा रहा है..जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष सहदेव,वार्ड नम्बर 5 के पार्षद महेंद्र गुप्ता उर्फ बदरू व वार्ड नंबर 9 के पार्षद रेणु त्रिपाठी सक्रिय भूमिका में है..पार्षदगण नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश कुशवाहा के नेतृत्व में 26 मार्च से ही वार्डो में समाधान शिविर में शामिल होकर आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे है..हालांकि नगर पंचायत द्वारा आयोजित किये जा रहे समाधान शिविर में शिकायती पत्रो के एवज में आमजनों से मांग पत्र भारी संख्या में प्राप्त हो रहे है..जिनपर विचार विमर्श कर मांगो को पूरा करने की कवायद की जा रही है!..
छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप प्रदेश में इन दिनों में ‘सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है..जिसके तहत शहरी क्षेत्रों,ग्रामीण क्षेत्रो में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है..जहाँ आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण तथा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री व चेक का वितरण किया जा रहा है..
वही वार्ड क्रमांक 06 में शॉपिंग काम्प्लेक्स से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तक पहुँच मार्ग में निजी भूमि होने से पहुँच मार्ग का कार्य अधर में लटका हुआ था..और वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद महेंद्र गुप्ता उर्फ बदरू के पहल पर राजपुर एसडीएम चेतन साहू,तहसीलदार सुरेश राय, नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश कुशवाहा व उप अभियन्ता मुकेश दुबे के प्रतिनिधि मंडल ने उक्त भूमि स्वामियों से चर्चा कर 75 मीटर निजी भूमि पर सड़क निर्माण के लिए,भूमि स्वामियों से सहमति ले ली है ..जिसके बाद अब जल्द ही अधूरे सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएग..जिससे आमजनों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना नही पड़ेगा!..