नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बेकाबू हो चुके हैं। सोमवार यानी 28 मार्च, 2022 को एक बार फिर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने तेल के रिटेल दामों में वृद्धि कर दी है। यह सात दिनों में छठी बार है, जब पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। सोमवार को पेट्रोल 30 पैसे तो डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसका मतलब है कि, एक हफ्ते में ही पेट्रोल चार रुपये प्रति लीटर और 4.1 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। अभी कल यानी रविवार को ही पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम 30 से 37 पैसे बढ़े हैं। राजधानी रायपुर में पेट्रोल का रेट ₹ 105.23 (+0.31) रुपये प्रति लीटर है। डीजल का रेट ₹ 96.63 (+0.37) रुपये प्रति लीटर है। बिलासपुर में पेट्रोल का रेट ₹ 105.10 (+0.79) रुपये प्रति लीटर है। डीजल का रेट ₹ 97.33 (+0.37) रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹99.41 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.77 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹114.19 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.50 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹108.85 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.92 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 105.18 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.33 प्रति लीटर
ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं। अच्छी बात है कि आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं। घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा।