
सीतापुर/अनिल उपाध्याय। खाटू श्याम दरबार से पत्थलगांव के लिए निकली खाटू श्याम की ज्योत का नगर में श्याम भक्तों ने भव्य स्वागत किया। दरअसल, पत्थलगांव में नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है। इसके लिए श्याम भक्त खाटू श्याम दरबार से दिव्य ज्योत लेकर पत्थलगांव जा रहे थे। जैसे ही श्याम भक्तों का काफिला खाटू श्याम के ज्योत के साथ नगर प्रवेश किया। श्याम भक्तों ने ढोल नगाड़ों एवं आतिशबाजी के साथ दिव्य ज्योत का भव्य स्वागत किया और काफिला सहित अग्रसेन भवन पहुँचे। जहाँ पहले से मौजूद श्याम भक्त एवं अग्रवाल समाज की महिला पुरुष सदस्यों ने ज्योत के दर्शन के साथ पूजा अर्चना की। यहाँ के बाद पत्थलगांव के लिए निकली काफिला का नगर में जगह जगह श्याम भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।




