हैदराबाद। एस. एस राजामौली की पैन इंडिया फिल्म ‘आरआरआर’ 25 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म कोविड-19 की वजह से लटकी हुई थी और लंबे इंतजार के बाद इसे सिनेमाघर नसीब हुआ। इधर, फिल्म की लीड स्टारकास्ट जूनियर एनटीआर और राम चरण के फैंस के बीच फिल्म को लेकर भारी उत्साह है और वे फिल्म रिलीजिंग के मौके पर जश्न मना रहे हैं। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, फिल्म देखने के दौरान एक युवक को दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में एसवी थिएटर में फिल्म आरआरआर का बेनेफिट शो देखने के दौरान ओबुलेसु (30 वर्ष) नामक फैन को दिल का दौरा पड़ा था। आनन-फानन में उसके दोस्त उसे अस्पताल ले ही जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जब, फैन को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। ओबुलेसु फिल्म ‘आरआरआर’ देखने के दौरान दोस्तों संग खूब चिल कर रहा था, लेकिन उसके साथ इतना बड़ा हादसा हो जाएगा किसी ने सोचा भी नहीं था। इस हादसे से ओबुलेसु के परिजन और दोस्त सदमे में हैं।
बता दें, फिल्म ‘आरआरआर’ बीते लंबे समय से रिलीज होने का इंतजार कर रही थी। वहीं, जूनियर एनटीआर और रामचरण के फैंस भी इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हुए जा रहे थे। कोविड-19 की वजह से बार-बार लटकी फिल्म ‘आरआरआर’ आखिरकार 25 मार्च को 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और क्रिटिक्स से भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राजमौली की ही फिल्म ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।