अम्बिकापुर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज भूगोल विभाग द्वारा चिकित्सा भूगोल के अंतर्गत,भूगोल विषय की स्नातक
व स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्राओं हेतु”सेक्स ट्रांसमिटेड डीसिजेस विथ द स्पेशल रेफरेंस टू वीमेन” इस विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ.अपेक्षा सिंह जो कि,स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, अतिथि व वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। और इस गंभीर विषय पर जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ शबनम खानम सा.प्रा. भूगोल के
स्वागत उदबोधन से हुआ। सामाजिक विज्ञान संकाय
गतिविधि डीन डॉ. कल्पना गुहा द्वारा वक्ता महोदया का पुष्प गुच्छ के द्वारास्वागत किया गया,इसके पश्चात भूगोल विभाग
की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा मिश्रा ने व्याख्यान के विषय-चयन पर प्रकाश डाला और डॉ.अपेक्षा सिंह से विचाराभिव्यक्ति का निवेदन किया।
वक्ता महोदया ने बड़े ही सहज व सुगम तरीके से इस विषय को समझाया,व प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
अंत मे सा.प्रा.भूगोल सुश्री चंदा यादव द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मृदुला सिंह तथा मनोविज्ञान की सा.प्रा.श्रीमती दिव्या सिंह भी उपस्थित रहीं।
छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थित इस कार्यक्रम की विशेषता रही। सम्पूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. सिस्टर शान्ता जोसेफ के संरक्षण व मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।