बलरामपुर.. जिले में स्थित सेमरसोत अभ्यारण्य में हरे भरे वनोपज पेड़ो की अवैध कटाई के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है..और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के प्रतिनिधि धीरज सिंहदेव के नेतृत्व में ग्रामीण अब आंदोलन के मूड है..वही आंदोलन की लिखित सूचना वन संरक्षक वन्य प्राणी सरगुजा वृत्त को दे दी गई है।
बता दे कि हालिया दिनों में सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंहदेव ने सेमरसोत अभ्यारण्य क्षेत्र के दलधोवा बीट के कक्ष क्रमांक 500 में बांध निर्माण के नाम पर हरे भरे वनोपज पेड़ो की अवैध कटाई को लेकर वन संरक्षक वन्य प्राणी सरगुजा वृत्त से की थी..तथा उन्हें इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की थी..और वन संरक्षक वन्य प्राणी के.मैचियो ने आश्वस्त किया था कि वे कार्यवाही करेंगे..
वही पेड़ो की अवैध कटाई के मामले में अबतक किसी प्रकार की जांच या कार्यवाही नही होने से ग्रामीण आंदोलन के मूड में नजर आ रहे है..
दरअसल अभ्यारण्य क्षेत्र में पेड़ो की अवैध कटाई के आरोप बलरामपुर गेम रेंजर डी.पी. सोनवानी व परिक्षेत्र सहायक विजयनाथ तिवारी पर लग रहे है …इतना नही ग्रामीणों का आरोप है.. की खुद विभागीय अधिकारी पेड़ो की अवैध कटाई कराकर लकड़ियों की सप्लाई पड़ोसी प्रान्त झारखंड में कर रहे है।
हालांकि इस सम्बंध में जिम्मेदार इन पंक्तियों के लिखे जाने तक जिम्मेदार अधिकारियों से उनकी प्रतिक्रिया लेनी की कवायद की गई..लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया!..