नई दिल्ली। शहरी क्षेत्रों में 15 साल और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर अप्रैल-जून, 2021 में घटकर 12.6% रह गई, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 20.8% थी।
लेबर फोर्स सर्वे से मिली जानकारी
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के सोमवार को जारी श्रमबल सर्वेक्षण से यह जानकारी मिली है। बेरोजगारी दर (UR) को श्रमबल में बेरोजगार व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया गया है। बेरोजगारी दर अप्रैल-जून, 2020 में सबसे ज्यादा थी। ऐसा कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रण में रखने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते था।
एनएसओ के 11वें आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के मुताबिक, जनवरी-मार्च, 2021 में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर शहरी क्षेत्रों में 9.3% थी. सर्वेक्षण के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में महिलाओं ( 15 वर्ष और उससे अधिक आयु) की बेरोजगारी दर भी अप्रैल जून, 2021 में घटकर 14.3% रह गई, जो इससे एक साल पहले इसी अवधि में 21.1% थी। यह आंकड़ा जनवरी-मार्च, 2021 में 11.8% था।
बेरोजगारी दर में गिरावट
इसी तरह शहरी क्षेत्रों में पुरुषों की बेरोजगारी दर भी घटकर 12.2% रह गई, जो इससे एक साल पहले इसी अवधि में 20.7% थी। यह आंकड़ा जनवरी-मार्च 2021 में 8.6% था.