कोरबा। जिले के करतला वन परिक्षेत्र में भालू के हमले से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। सकदुकला निवासी शिवमलाल राठिया (55 वर्ष) मंगलवार सुबह गांव के पास ही जंगल में लकड़ी लेने गया था। इसी दौरान एक नहीं बल्कि तीन-तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। हालांकि उसकी जान बच गई। घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे डायल 112 की मदद से सीएचसी करतला पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम के आरक्षक सत्यपाल उइके व चालक मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिवमलाल के चेहरे और सिर पर भालू के नाखून के निशान हैं। वह बेहोश हो गया था, जिसे ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था।
गर्मी की शुरुआत होते ही जीव-जंतु पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों के समीप पहुंच जाते हैं। हालांकि वन विभाग दावा करता है कि जंगल के भीतर जानवरों के पीने योग्य पानी का पर्याप्त इंतजाम किया जाता है। लेकिन ऐसा जमीन पर होता नहीं दिख रहा है।