झीरम घाटी मामले में फैसला आ गया है। बिलासपुर हाई कोर्ट ने NIA की अपील खारिज कर दी है। इसी के साथ अब राज्य सरकार की जांच एजेंसी इस मामले की जांच के लिए स्वतंत्र है। हाईकोर्ट का यह निर्णय राज्य सरकार के हक में आया है।
बता दें कि 2013 में बस्तर के झीरम घाटी में हुए नक्सली घटना में जान गंवाने वाले कांग्रेस नेता के पुत्र जितेंद्र मुदलियार ने बस्तर में भी दूसरी एफआईआर दर्ज कराई है। इसके खिलाफ NIA की ओर से याचिका लगाई गई थी, लेकिन निचले कोर्ट में यह खारिज हो गई थी। निचली अदालत से याचिका खारिज होने पर NIA ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी।