Chhattisgarh News: कोयले के काला कारोबार पर नकेल कस रही पुलिस, अवैध रूप से स्टॉक किए 120 टन कोयला जब्त

0
509
Spread the love

कोरबा। छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस अवैध कोयले के कारोबार पर लगातार नकेल कस रही है। फरवरी के शुरुआती दिनों में राजस्व और पुलिस अधिकारियों की टीम ने दो अवैध कोल यार्डों पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया था। जांच के दौरान कोल यार्ड में दो कोयला लोडेड टिपर, एक खाली टिपर, दो कोयला लोडेड मेटाडोर, एक लोडर जेसीबी और तीन ट्रिप टेलर भी जब्त किए गए थे।

IMG 20220228 WA0001

इसी क्रम में 27 फरवरी की रात में दीपका पुलिस ने ग्राम झाबर में अवैध रूप से स्टॉक किए गए। करीब 120 टन कोयला जप्त किया गया है। जप्ती कोयले की कीमत लगभग 3 लाख 60 हजार है। जिसे अग्रिम कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया है। गौरतलब है की कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही के लिए सभी थानों और चौकियों में पदस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

IMG 20220228 WA0002

About The Author