अम्बिकापुर: राजीव भवन में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस… मंत्री डहरिया ने किया ध्वजारोहण, PCC चीफ़ का पढ़ा संदेश!

अम्बिकापुर. गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगांठ जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन अम्बिकापुर में धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया रहे. जिन्होंने राजीव भवन के प्रांगण में राष्ट्रध्वज फहराया. इसके उपरांत राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ एवं राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ से परिसर गुंजायमान हुआ. मौजूद कार्यकर्ताओं के मध्य प्रभारी मंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का संदेश पढा, जिसमें कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया गया है कि मौजूदा परिस्थिति में जिस प्रकार भाजपा गांधी के सपनो के भारत एवं बाबा साहब के संविधान को नष्ट करना चाह रही है. उसके खिलाफ संघर्ष करना है. संदेश में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गयी कि किस प्रकार प्रदेश सरकार घोषणा-पत्र के प्रावधानों को पूर्ण कर रही है.

गणतंत्र दिवस समारोह में औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री बालकृष्ण पाठक, लुंड्रा विधायक एवं मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम, महापौर डॉ अजय तिर्की, प्रदेश महामंत्री, द्धितेन्द्र मिश्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिंन्हा, मोहम्मद इस्लाम, नीता विश्वकर्मा, हेमंती प्रजापति, सैयद अख्तर हसैन, दुर्गेश गुप्ता, मदन जायसवाल, जग्गन्नाथ कुशवाहा, संजय विश्वकर्मा, सुधांशु गुप्ता, रामविनय सिंह, विजय सिंह, इंद्रजीत सिंह धंजल, दिलिप धर, अजय सिंह, शमा परवीन, संध्या रवानी, पूर्णिमा सिंह, मनोज पांडेय, जमील खान, दिनेश सोनी, संतोष सिंह, विवेक सिंह, अरुण मिंज, शिवप्रसाद अग्रहरी, जगजीत मिंज, प्रभात रंजन सिन्हा, धनश्याम बासिया, राजू दिक्षित, निकी खान, कलीम खान, चंद्रप्रताप सिंह, राजनीश सिंह, सतीश बारी, हिमांशु जायसवाल, काजू खान, आशीष जायसवाल, राहुल नॉक्स, विकास केशरी, रोशन कन्नौजिया, सुनील सोनी, सुनील मिश्रा, सोहेल अली, संजय सिंह, जूही यादव, अविनाश प्रियांशु, पंकज शुक्ला, अशफाक अली, नरेन्द्र विश्वकर्मा, अनूप मेहता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.