छत्तीसगढ़ के 10 पुलिस अफसरों को मिलेंगे गैलेंट्री अवार्ड, देखिए लिस्ट

Police Recruitment 2024, Recruitment 2024, Police Recruitment Age

रायपुर. एसपी कमलोचन कश्यप को नक्सल क्षेत्र में अदस्य साहस के लिए पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. कमललोचन कश्यप अभी बीजापुर के एसपी हैं. 26 जनवरी पर मिलने जवानों और पुलिस अफसरों के लिए मेडल का ऐलान कर दिया गया है.

होम मिनिस्ट्री की तरफ से जारी लिस्ट में इस बार कुल 10 पुलिस अफसरों को को अदम्य साहक के लिए गैलेंट्री अवार्ड और 10 को सराहनीय सेवा के लिए प्रधानमंत्री मेरिटॉरियस अवार्ड दिया जायेगा. कमललोचन कश्यप सहित छत्तीसगढ़ से 10 जवानों और अफसरों को गैलेंट्री अवार्ड के लिए चयन किया गया है.

जिन पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड दिया जाएगा. उनमें बीजापुर के एसपी कमललोचन कश्यप, डीएसपी सुरेश लकड़ा, इंस्पेक्टर रामेश्वर देशभुख, सहायक आरक्षक सन्नू हेमला, सहायक आरक्षक निरंजन तिग्गा, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार साहू, इंस्पेक्टर अजय कुमार सिन्हा, इस्पेक्टर सुशील आदित्य सिन्हा, एसआई संजय पोट्टाम और प्लाटून कमांडर जयविरेश यादव के नाम शामिल हैं.

देखें सूची-

screenshot 2022 01 25 13 48 22 15 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f3613039539877098758