फ़टाफ़ट डेस्क. महान गायिका लता मंगेशकर को अस्पताल में आज 16वां दिन हैं. 8 जनवरी को उन्हें कोरोना पॉजिटिव और निमोनिया की शिकायत होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 92 वर्षीय लता की उम्र और सेहत का ख्याल रखते हुए उन्हें आईसीयू में डॉक्टर्स की सख्त निगरानी के तहत रखा गया है. बीते दिन लता मंगेशकर की सेहत में सुधार देखा गया था, लेकिन हाल ही में लता दी का इलाज कर रहे, डॉक्टर प्रतीत समदानी का कहना है कि उन्हें दुआओं की सख्त जरूरत हैं, जिसके बाद से फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान हैं.
अभी भी ICU में हैं लता दी
लता मंगेशकर की सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहों के बीच, स्वर कोकिला का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है. एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक, डॉ. प्रतीत समदानी ने कहा, ‘कल से उनकी तबीयत में सुधार है, लेकिन उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें.’