अम्बिकापुर. कोरबा के छुरी के पास 400 केवी का टावर बेंड हो जाने के कारण हसदेव ताप परियोजना से विद्युत आपूर्ति आज शाम से बाधित हो गयी है. जिससे संभागभर में करीब 24 घंटे तक बिजली की समस्या हो सकती है.
हालांकि एक-दो घंटे बाद संभाग मुख्यालय एवं जिला मुख्यालयों में आंशिक आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरह से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. बिजलीकर्मियों को टावर सुधार कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है, और कुछ देर में सुधार कार्य शुरू हो जाएगी.
जानकारी के मुताबिक़, खनन उद्योग को विद्युत की आपूर्ति जारी रहेगी. विद्युत आपूर्ति में ज्यादा संकट न हो इसके लिए मध्यप्रदेश सप्लाई ली जाएगी. सरगुज़ा संभाग के विद्युत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रायगढ़ से 15 मेगावाट मिल रहा है, लेकिन 30 मेगावाट की आवश्यकता है. इसकी वजह से कहीं-कहीं बिजली आपूर्ति हो पा रही है. कल दोपहर तक व्यवस्था बहाल होने की संभावना है.