सूरजपुर. प्रदेश सहित जिले में कड़ाके की बढ़ती ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हेल्प ऑन व्हील वाहन एक कदम सहायता की ओर चालू किया है. कलेक्टर ने जरूरतमंदो की सहायता एवं मदद करने हेल्प ऑन व्हील के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक सहायता करने के लिए कम्बल दान करने अपील की है. इसमें लोगों का सहायोग मिलना शुरू हो गया है.
इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की पत्नी डॉ. सुनीता सिंह ने अपनी दोनो बेटियों कु. आद्या एवं कु. अक्षरा के साथ अपने निवास पर 51 नग कम्बल प्रदान किया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने कम्बल प्राप्त कर हेल्प ऑन व्हील के सदस्यों को सौंपा.
कलेक्टर के निर्देश पर निर्धन परिवारों को ठंड से सुरक्षा प्रदान करने कंबल दान हेतु संस्थाओं और संगठनों को प्रेरित किया जा रहा है. हेल्प ऑन व्हील की इस पहल से जुड़कर वालंटियर्स सड़कों, गली, मोहल्लों में देर रात तक घूम-घूमकर जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान कर रहे हैं. शीतलहर से पूरे छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसे देखते हुए जिले में नगर पालिका द्वारा पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैण्ड, जिला हास्पिटल में ठंड से बचाव के लिए अलाव भी जलाए जा रहे है.
जिला प्रशासन ने लोगों की बेहतर सुविधा के लिए 8319927581 हेल्प ऑन व्हील हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है एवं अन्य नम्बर दिन में संग्रहण के लिए 9826801528, 8435309824 एवं रात में वितरण के लिए 9340759160, 9977476405 है. साथ ही जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर के हेल्पलाइन नंबर 9111033446, 9329354450, 9329348574, 9302728125 पर भी संपर्क कर सकते हैं.