सीतापुर(अनिल उपाध्याय)। ग्राम पेटला में ग्रामीण विकास एवं स्वच्छता के लिए युवा थीम पर आयोजित एनएसएस की सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने गाँव मे स्वच्छता अभियान चलाया।
कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद भी सुबह से उत्साही स्वयंसेवक एनएसएस प्रभारी डॉ रोहित बरगाह के नेतृत्व में हाथों में बैनर पोस्टर लिए पूरे गाँव का भ्रमण किया और गली,मोहल्लों,हैंडपंप,नहानी घर एवं स्कूल परिसर में श्रमदान कर जमा गंदगी की सफाई की।
सफाई अभियान के साथ साथ स्वयंसेवकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,साक्षर भारत कार्यक्रम,मतदाता जागरूकता,कोविड टीकाकरण एवं जागरूकता,पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया।
इस दौरान स्वयंसेवकों ने हैंडपंप के पास सोखता गड्ढा निर्माण,स्कूलों की चारदीवारी का रंगाई पुताई भी किया।इस काम मे ग्रामवासी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है और स्वयंसेवकों को सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
इस अवसर पर उदय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विनीता एक्का, वंदना भगत, जयशंकर, पवन भगत, प्रदीप गुप्ता, दिव्या चौहान सहित कुल 90 स्वयंसेवकों ने अपना सहयोग प्रदान किया।