जांजगीर-चांपा। जनपद पं नवागढ़ सीईओ मोहनीश देवागंन के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य ने जिला पंचायत अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर से लिखित में शिकायत किया हैं। जिला पंचायत सदस्य ने शिकायत मे कहा कि जनपद पंचायत नवागढ़ के सीईओ मोहनीश देवागंन ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यव्हार करते हुए नेताओें तक पहुंच बताते हुए धमकाते हैं। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों से कमीशन की मांग करते हैं नही देने पर कार्यवाही करने की धमकी देते हैं। जिला पंचायत सदस्य ने बिन्दुवार लिखित में शिकायत कर जिला पंचायत अधिकारी से कार्यवाही की मांग की हैं। जिला पंचायत सदस्य ने जपं सीईओ पर कई भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं। नवागढ़ जनपद पंचायत के सीईओ मोहनीश देवागंन से जिला पंचायत के अलावा ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि खपा हैं। उनके व्यवहार से लोग अब तंग आकर उच्च अधिकारीयों से उनकी शिकायत कर रहे हैं।
वही उनका आरोप है कि राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों मे निर्माण कार्यो के लिए आये विभिन्न मदो की राशि निकालने के लिए कमीशन की मांग की जाती हैं। इस प्रकार जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिकायत किये जाने के बाद जिला पंचायत अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर ने जनपद पंचायत सीईओं मोहनीश देवागंन के खिलाफ जांच करने टीम गठित कर जांच के निर्देश दियें है। तीन सदस्यीय टीम पूरे मामले में जांच कर जिपं अधिकारी को अपनी जांच प्रतिवेदन देगीं।