तीन स्कूलों में एक सप्ताह से मध्यान्ह भोजन बंद

अम्बिकापुर (उदयपुर से क्रांति रावत)

विकास खण्ड उदयपुर अंतर्गत तीन स्कूलों में मध्यान्ह भोजन एक हफ्ते से बंद है। सूचना के बाद भी अधिकारी कर्मचारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती। प्राथमिक शाला जरहाडीह, उरांवपारा एवं ललमटियापारा केशगवां में विगत एक सप्ताह तीनों स्कूलो में कुल लगभग 60 की दर्ज संख्या है। मध्यान्ह भोजन बंद होने से बच्चों में काफी नाराजगी थी और उपस्थिति में भी कमी आई है। अभिभावकों को इस बात का पता चलने पर उनके द्वारा भी इसकी सूचना मौखिक रूप से अधिकारियों को दी गई परंतु आज तक कोई पहल नहीं की गई। कुछ स्कूलों में विगत माह भी पन्द्रह-पन्द्रह दिनों तक मध्यान्ह भोजन बंद था परंतु किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली। समुह की महिलाओं से बात करने पर उन्होने बताया कि चावल खत्म होने की सूचना दे दी गई है परंतु चावल उपलब्ध नहीं कराया गया । एक दो बार की बात हो तो समुह व्यवस्था करके बच्चों को मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था कराती है परंतु लगभग हर बार ऐसी स्थिति से दो चार होना पड़ता है। इस संबंध में जनपद उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि सोमवार को जनपद सभा कक्ष में आयोजित शिक्षा समिति के बैठक में संबंधित अधिकारियों को मध्यान्ह भोजन बंद होने की सूचना दे दी गई थी और तत्काल मध्यान्ह भोजन चालू कराने को कहा गया था।

ए के भारद्वाज , बीईओ ,उदयपुर  ने बताया कि मध्यान्ह भोजन बंद होने की सूचना प्राप्त हुई है। बुधवार से नियमित रूप से मध्यान्ह भोजन संचालन कराया जायेगा। समुहों को मध्यान्ह भोजन बंद नहीं करना था कैसे बंद रहा आदि विषयों पर चर्चा के लिए समुहों की बैठक भी कार्यालय में बुलायी गयी है। उक्त समुह अगर मध्यान्ह भोजन चलाने में सक्षम नहीं होंगे तो दूसरे समूहों को मध्यान्ह भोजन संचालन की जिम्मेदारी दी जायेगी।