अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में अवैध वसूली… FIR के बाद यूपी भाग गया था आरोपी.. पुलिस ने ढूंढ निकाला… अब भेजा गया जेल

अम्बिकापुर के रेलवे स्टेशन के पार्किंग में अवैध तरीके से राशि वसूली करने वाले आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मजहर खान उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में छिपकर रह रहा था। जहां पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया, और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

दरअसल, अम्बिकापुर के शिवधारी कॉलोनी निवासी आलोक दूबे ने गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अम्बिकापुर के रेलवे स्टेशन के पार्किंग में अवैध रूप से राशि वसूली की जा रही है, जबकि उक्त वाहन पार्किंग ठेके की मियाद समाप्त होने के बाद भी वाहन पार्किंग वसुली की जा रही है। आलोक दुबे की रिपोर्ट पर अप० क० 662/ 2021 धारा 420, 384, 34 भादवि पजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान जांच में बहुत से गवाहो ने अवैध वसूली की रशीद जप्त कराकर जबरन वाहन पार्किंग वसुली मजहर खान तथा उसके साथियों के द्वारा धमकाकर अवैध वसुली करना बताया। तब से आरोपी मजहर खान फरार चल रहा था।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी अमित तुकाराम कांबले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान पता चला की आरोपी मजहर खान उत्तर प्रदेश प्रयागराज में छुप कर रह रहा है। सूचना पर तत्काल निरीक्षक अलरिक लकड़ा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर। उनके दिशा-निर्देशन में उत्तर प्रदेश प्रयागराज गौसनगर से आरोपी मजहर खान को हिरासत में लिया गया। आरोपी मजहर खान उर्फ मजहरूददीन आ० सिराजुददीन (उम्र 32 वर्ष) निवासी इमलीपारा अम्बिकापुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अलरिक लकडा, सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार तिवारी, आरक्षक अमरेश सिंह, राकेश शर्मा, अमृत सिंह, सतेन्द्र दुबे, रंजीत लकड़ा, सायबर सेल से निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक ओ.पी. यादव, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, प्रवीण राठौर, आरक्षक विरेन्द्र पैकरा, बसंत खुटिया सक्रिय रहे।