बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के अमडण्डा के सरकारी प्रायमरी स्कूल में एक सात वर्षीय छात्र बृजमोहन की कुएं में डूबने से हुई मौत के बाद अब जिला प्रशासन हरकत में आया है..और आज खुद कलेक्टर कुंदन कुमार अमडण्डा प्रायमरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुँचे थे..इस दौरान कलेक्टर के साथ एसपी आरके साहू ,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव,एडिशनल एसपी सुशील कुमार नायक भी मौजूद थे..जिले के आलाधिकारियों ने ग्रामीणों से मुलाकात की..वही कलेक्टर ने मौके पर मौजूद जनपद पंचायत व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई..
बता दे कि प्रदेश भर में सहायक शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है..ऐसे में शिक्षक विहीन हो चुके प्रायमरी स्कूलों का संचालन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किया जा रहा है..लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते अमडण्डा के उक्त स्कूल में किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नही थी..और प्रायमरी स्कूल कैम्पस में स्थित मिडिल स्कूल के एक शिक्षक ने अपने स्वयं के विवेक से दोनो स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन का कार्य करा रहे थे..इसी दौरान मध्यान्ह भोजन अवकाश के समय कल बलरामपुर ब्लाक के ग्राम अमडण्डा स्थित प्रायमरी स्कूल के कुएं में डूबने से एक दूसरी कक्षा के 7 वर्षीय छात्र की मौत हो गई थी..जिसके बाद आज कलेक्टर समेत जिले का प्रशासनिक अमला अमडण्डा पहुँचा था..इस दौरान कलेक्टर की मौजूदगी में कुएं को डिस्मेंटल किया गया..तथा स्कूल के जर्जर भवन को भी ढहा दिया गया है..इतना ही नही मौके पर कलेक्टर ने कल हुए हादसे की जानकारी ग्रामीणों से ली..और मौके पर मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए..दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दे दिए है..
कलेक्टर ने कहा कि कल स्कूल में हुए हादसे की घटना दुःखद है..और इस मामले में संकुल स्तर के अधिकारियों व बीईओ की लापरवाही पायी गई है..और सभी को नोटिस दी गई है..इसके अलावा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जर्जर स्कूल भवनों को डिस्मेंटल करने तथा स्कूल परिसरों में अनुपयोगी कुएं को भरने के निर्देश दिए गए है..इसके साथ ही पीड़ित परिवार को आरबीसी 6-4 का प्रकरण तैयार कर राहत राशि प्रदान करने बात कही है!..