जिला स्तरीय युवा महोत्सव में सीतापुर के प्रतिभागियों का दबदबा रहा कायम

सरगुज़ा/सीतापुर/अनिल उपाध्याय

जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विकास खँड सीतापुर के प्रतिभागियों का दबदबा कायम रहा। प्रतिभागियों ने युवा महोत्सव में अपना जलवा बिखेरते हुये खेलकूद सहित सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में अपना दबदबा कायम रखते हुए विकास खँड सीतापुर का नाम रोशन किया।

ग़ौरतलब है कि बीते दिनों लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद उपाध्यक्ष शैलेष सिंह के अध्यक्षता में विकास खँड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में क्षेत्र की सौ से ज्यादा टीमो ने भाग लिया था एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। युवाओं के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 135 प्रतिभागियों के चयन जिला स्तरीय युवा महोत्सव के लिए हुआ था। चयनित सभी 135 प्रतिभागियों को बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर ने शुभकामनाएं देते हुए नीजि बसों से युवा महोत्सव में शामिल होने हेतु जिला मुख्यालय रवाना किया था। जहाँ प्रतिभागियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए फ़ूड स्टाल में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया।

बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम,हारमोनियम वाद्ययंत्र में प्रथम, ओडिशी नृत्य में जूही गुप्ता द्वितीय, खुशबू गुप्ता भरतनाट्यम में द्वितीय, पारंपरिक वेशभूषा में नेहा लकड़ा द्वितीय, क्विज प्रतियोगिता में रानू भगत द्वितीय, निबंध में रानी निराला तृतीय, बालिका वर्ग खोखो प्रतियोगिता में द्वितीय, बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में द्वितीय, बालक वर्ग खोखो प्रतियोगिता में द्वितीय, एकांकी में बालिका वर्ग तृतीय एवं राउत नाचा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर युवा महोत्सव में शामिल प्रतिभागियों के उत्साहवर्द्धन हेतु शिक्षक-शिक्षिकायें एवं पीटीआई मौजूद थे।