रामानुजनगर निवासी एक व्यक्ति ने 21 नवंबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री को 20 नवम्बर को मिठाई खिलाने के नाम पर आरोपी त्रिपुरारी उर्फ भोले के द्वारा बहला फुसलाकर सायकल में बैठाकर ले जाकर जबरन अनाचार कर भाग गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रामानुजनगर में आरोपी के विरूद्व धारा 363, 366(ए), 376(क) (ख) भादवि व पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने प्रकरण के फरार आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु रामानुजनगर पुलिस की 2 टीमों को लगाया। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में पुलिस टीमें आरोपी की पतासाजी में लगी थी। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी त्रिपुरारी सिंह उर्फ भोले को बरियों, चौकी बरियों, जिला बलरामपुर के जंगली क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ पर आरोपी ने घटना कारित करना स्वीकार किया। जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सायकल को जप्त कर उसे विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी सहित उनकी टीम सक्रिय रही।