मासिक वसूली भाड़े के गुर्दो से करवाते है अधिकारी
वाहन जाँच के नाम पर अवैध वसूली का खेल
कोरिया (J.S.ग्रेवाल की रिपोर्ट)
लम्बे समय से जिले की सीमा घुटरी टोला जांच चौकी में पैसे उगाही की शिकायत मिल रही थी पर अती तब हो गई जब शहर के आसपास आरटीओ उडनदस्ता दलों के द्वारा वाहन चालकों से मनमानी पैसे वसूली की जा रही है। रोजाना एन एच 43 मार्ग से आने-जाने वाले छोटी-बड़ी वाहनो को रोककर कार्रवाई के नाम पर पैसे उगाही की जारही है जिसका कोई रशीद भी वाहन चालको को नहीं दिया जा रहा है इस प्रकार आरटीओ की मनमानी को लेकर वाहन चालको में भारी आक्रोष देखा जा रहा है।
जारी होता है वाहन चालकों को टोकन जिले में RTO कार्यालय से लेकर चेक पोस्ट तक दलालो का कब्जा है उसके बावजूद भी आला अधिकारि चूपी साधे हुए है। जिले की सीमा घुटरी टोला जांच चौकी जहां अंतराज्यीय सीमा पर आरटीओ द्वारा स्थापित जांच चौकी के अलावा आरटीओ द्वारा विभिन्न स्थानो पर खड़े होकर जांच के नाम पर खुलेआम वसूली की जा रही है और इसके लिए बकायदा पहचान के रूप् में कथित तौर पर वाहन चालकों को टोकन दिया जा रहा है। इनमें कोड नंबर प्रिंट होता है। इसी नंबर से पता चलता है कि यह किस माह का एंट्री का टोकन है। यहां कुछ माह के लिए बेचे गए टोकन एंट्री की जानकारी हमें टोकन समेत मिली यह टोकन जिला मुख्यालय कोरिया के पास एनएच 43 पर चेक पोस्ट प्रभारी द्वारा महोरा जमगहना पर वाहन जाँच करने के दौरान खड़े एक वाहन चालक से प्राप्त किया गया है। प्रति टोकन के एवज में वाहन चालको से 1000 से 1500 रूपये लिया जाता है। इसे खरीदने वाले वाहन चालकों की एक माह की आरटीओ की यह एन्ट्री फीस होती है।
भाड़े के कर्मचारियो से वसूली का काम जिले की सीमा घुटरी टोला जांच चौकी प्रभारी ने अपने गोरखधंदे को आसानी से चलाने भाड़े के कर्मचारियो को रखा है जिस्से वह सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनो से अवैध वसूली का काम करा सके, ऐसा किसके आदेश पर किया गया यह बताने वाला कोई नहीं है। जवाब देने के बजाय आरटीओ के अफसर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे है। आरटीओ चेक पोस्ट में प्रत्येक ट्रक से चाहे वो छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश या नेशनल परमिट कही की भी वाहन हो उनसे rto चेक पोस्ट का पैसा बंधा हुआ है यह सभी वाहनो से 3000 रूपये महीना लेते है और स्कूलों बस के मालिको से महीना 5000 नहीं देने पर घंटो वाहन को खड़ा कर न जाने कौन – कौन सी जाँच का हवाला देते है।