• 29 नवम्बर को जिले के प्रेमनगर में होगा समापन, टीएस सिंहदेव रहंगे उपस्थित
सूरजपुर/दतिमा मोड़/आयुष जायसवाल
प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर देश मे बेतहाशा बढ़ते महंगाई को लेकर पूरे राज्य भर में कांग्रेस पार्टी द्वारा जन-जागरण अभियान पदयात्रा कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज भटगांव विधानसभा के ग्राम बैजनाथपुर ब से पदयात्रा कर सप्ताहिक बाजार अघिना सलका में समाप्त किया गया। इस दौरान मुख्य रुओ से भटगांव विधायक व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन पारसनाथ राजवाड़े उपस्थित थे। इस दौरान विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर फेल हो चुकी है। खाद्य से लेकर पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे है। आम आदमी और मध्यम वर्गीय परिवार महगाई से टूट गया है गलत नीति से व्यपारियो के हाल बेहाल है। लगभग 5 किलोमीटर पदयात्रा कर कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ़ जमकर नारे बाजी की।
• 14 नवम्बर को हुई थी शुरुआत, 29 को प्रेमनगर में होगा समापन, टीएस सिंहदेव रहंगे उपस्थित
विदित हो कि पूरे प्रदेश में चल रहे जन जागरण अभियान का शुरुवात 14 नवम्बर से किया गया था। सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा में बिहारपुर, ओड़गी, सलका, भैयाथान, लटोरी व सूरजपुर ब्लॉकों के लगभग सैकड़ो गांव में पदयात्रा कर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है। वही जन जागरण अभियान का समापन 29 नवम्बर को प्रेमनगर में किया जाएगा इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव उपस्थित रहंगे।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हीरालाल राजवाड़े, धरमपाल गुप्ता, युवा नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष सूरज गुप्ता, जिला महामंत्री प्रदीप राजवाड़े, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सलका मुकेश अग्रवाल, युवा कांग्रेस भटगांव विधानसभा अध्यक्ष राहुल जायसवाल, जिला सचिव संजय सिंह, राजेन्द्र सिंह, एल्डरमैन नगर पंचायत भटगांव अफरोज खान, शंकर सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, विक्रांत पांडे, हनी सिंह, विवेक दुबे, BDC इंद्रमणि राजवाड़े, मानिक चन्द राजवाड़े, मो.रियाज खान, शिवशरण राजवाड़े, चन्द्रप्रताप गुर्जर, शैलेष गुर्जर, गौरव तिवारी, पूनम सिंह, अख्तर खान, राजन खान, हुकुम चन्द राजवाड़े, राशिद खान, बजरंगी सिंह, अमित गुप्ता, सैयद खान, राजकुमार सिंह, राजकुमार राजवाड़े,मुन्ना रंगरेज सरफराज, पेंटर खान, रियाज खान, पूरन, छोटू सिंह, नंदराम, सूरज अनन्त, विजय चरवा, करीम खान, जितेंद्र ठाकुर, रामेश्वर पैकरा, उदीष्ठिर राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण किसान उपस्थित रहे थे।