स्व राजकुमार दुबे के शहीद स्मारक में AVBP कार्यकर्ताओ ने की साफ सफाई

कोरिया (चिरमिरी से रवि सावरे)

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चिरमिरी इकाई नें प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य सौरभ सिंह के नेतृत्व में बड़ा बाजार स्थित चिरमिरी क्षेत्र के विकास पुरूष एवं मजदूर आन्दोलन के प्रणेता स्व0 रामकुमार दुबे जी के शहीद स्मारक की साफ सफाई की तथा रंगरोगन किया । इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चिरमिरी इकाई नें प्रदेष कार्यकरिणी सदस्य सौरभ सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के विधायक ष्याम बिहारी जायसवाल को एक ज्ञापन सौंपकर षहीद स्मारक के चारो ओर बाउन्ड्रीवाल बनवाने तथा स्मारक को सुरक्षित करने की मांग की है ।memorial Cleaning 2

ज्ञात हो कि चिरमिरी के नायक तथा मजदूर आन्दोलन के प्रणेता स्व0 रामकुमार दुबे की स्मृति रख रखाव के आभाव में दिनोदिन जर्जर होती जा रही थी तथा स्मारक के पास आये दिन असमाजिक तत्व बैठकर नषा किया करते थे । जब यह बात एबीव्हीपी के प्रदेष कार्यकारी सदस्य सौरभ सिंह को पता चली तो उन्होने इस शहीद स्मारक को साफ सुथरा करने की ठानी और एबीव्हीपी के साथियो के साथ बड़ा बाजार स्थित स्व0 रामकुमार दुबे के शहीद स्मारक पहुंचे तथा अपने साथियो के साथ श्रमदान कर षहीद स्मारक के आस पास बिखरे कचरे को हटाया और स्मारक का रंग रोगन किया ।

इसके बाद सौरभ सिंह अपने साथयो के साथ क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल को एक ज्ञापन सौंपकर उनसे चिरमिरी की धरोहर स्व0 रामकुमासर दुबे जी के स्मारक को सुरक्षित करने के उपाय करने तथा स्मारक के चारो ओर बाउन्ड्रीवाल कराने की मांग की जिस पर memorial Cleaning 3विधायक श्याम बिहारी जायसवाल नें अपनी सहमति दे दी है ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस जनहित के कार्य में प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह के साथ एबीव्हीपी के चिरमिरी नगर संयोजक सुमित डे, नगर अध्यक्ष विजय सिंह, नगर मंत्री घनश्याम कश्यप, नगर सह मंत्री दीपक एक्का, नगर उपाध्यक्ष राहुल केशरवानी, महाविद्यालय प्रमुख पुजा शुक्ला, शाहिस्ता, प्रकाष शुक्ला, एनएसएस के चंदन गुप्ता, विद्यालय प्रमुख निशांत रावल तथा कई अन्य सदस्यो नें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ।