भारत देश के दक्षिणी राज्यों को लगातार हो रही बारिश से फिलहाल निजात मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक केरल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. यही नहीं अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, कराईकल, पुडुचेरी और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. यही नहीं दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अभी कुछ दिनों तक धुंध जारी रह सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण थाईलैंड की खाड़ी के ऊपर मौजूद है. इसके दक्षिण अंडमान सागर में उभरने की संभावना है. इसके प्रभाव से शनिवार तक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 15 नवंबर को दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन के रूप में तब्दील होने की संभावना है. इससे व्यापक मौसमी बदलाव देखने को मिल सकता है.
A cyclonic circulation lies over Gulf of Thailand and extends upto 5.8 km above mean sea level tilting southwestwards with height. It is likely to emerge into south Andaman Sea and under its influence a fresh Low Pressure Area is likely to form over south Andaman Sea by tomorrow.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 12, 2021
उत्तरी तटीय तमिलनाडु और इसके आसपास के इलाकों पर बना डिप्रेशन कमजोर होकर गहरे निम्न दबाव के रूप में तब्दील हो गया है. इससे बीते 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. यही नहीं दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय ओडिशा और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश देखी गई है. उधर हवाओं के मंद पड़ने से दिल्ली एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना रहा.
Light to moderate rainfall at many places with heavy to very heavy rainfall at isolated places very likely over Kerala during next 3 days. Heavy rainfall at isolated places very likely over Tamil Nadu, Karaikal & Puducherry & South interior Karnataka during next 5 days
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 12, 2021
मौसम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक उक्त मौसमी बदलाव के चलते 13 से 15 नवंबर के दौरान अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. यही नहीं 14 नवंबर को अलग-अलग स्थानों पर ज्यादा भारी बारिश की आशंका है. यही नहीं अगले तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहेगा.
The Well Marked Low Pressure Area over north Tamil Nadu & neighbourhood weakened into a Low Pressure Area and lay over north interior Tamil Nadu and neighbourhood. The associated cyclonic circulation extends upto 5.8 km above mean sea level.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 12, 2021
इससे दिल्ली एनसीआर के इलाकों में धुंध और प्रदूषण की स्थिति में सुधार की उम्मीद नहीं है. दूसरी ओर मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. यही नहीं तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश का पूर्वानुमान है. तेलंगाना, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है.