अनिल उपाध्याय, सीतापुर। क्षेत्र की खुशहाली एवं उन्नति के लिए ग्राम केरजु में ग्रामवासी एवं नवयुवक समिति के सहयोग से कार्तिकेश्वर गणेशोत्सव बड़े धूमधाम एवं भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। कलश यात्रा के साथ मूर्ति स्थापित कर पाँच दिनों तक आयोजित होने वाले इस धार्मिक आयोजन से गाँव का माहौल भक्तिमय हो उठा है।
इस धार्मिक आयोजन में गाँव के अलावा काफी संख्या मे क्षेत्र के लोग शामिल होकर अपनी आस्था जता रहे हैं। पाँच दिनों तक आयोजित होने वाले इस पूजा समारोह के अंतिम चरण में रात्रिकालीन नाटक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमे दूर दराज क्षेत्र से आने वाली नाटक मंडली अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी।
प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाली नाटक मंडली को समिति की ओर से प्रथम इनाम के रूप में 33 हजार 3 सौ 33 रुपये नगद प्रदान किया जायेगा। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 22 हजार 2 सौ 22 एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 11 हजार 1 सौ 11 रुपये समिति की ओर से प्रदान किया जायेगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में सरपंच कमलेश्वर भगत, समिति अध्यक्ष सुखलाल सिंह, उपाध्यक्ष मधिम मंडावी, सचिव संजय सिदार, कोषाध्यक्ष भोला सिंह एवं समस्त नवयुवकों ने सहयोग प्रदान किया।