राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधि विभाग द्वारा मॉक ट्रायल किया प्रस्तुत..

अम्बिकापुर। विधि विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा काल्पनिक न्यायालय मूटकोर्ट में मॉक ट्रायल कराया गया।
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( विधि विभाग ) में एल.एल. बी. तृतीय वर्ष छठवाँ सेमेस्टर के छात्र / छात्राओं द्वारा मॉक ट्रायल प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धारा 307/34क आर्म्स अधिनियम की धारा 25,27 के अंतर्गत जिसमे छात्र / छात्राओ ने न्यायधीश, रीडर, टाइपिस्ट,ए एस आई , आरक्षक, अभियोजन अधिवक्ता, बचाव पक्ष अधिवक्ता, गवाह आरोपी व बाबू का पात्र निभाया।


विधि विभाग के H.O.D. ब्रजेश कुमार, डॉ मिलेंद्र सिंह, पंकज अहिरवार, डॉ नीमा कमर के मार्गदर्शन में किया गया।

जिसमें जज का पात्र स्वाति शर्मा , अभियोजन अधिवक्ता नानसिंह, बचाव पक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश साहू रहे।
एवम सुरेंद्र गुप्ता, अमितकुमार पांडेय,रामप्रताप, शमशाद, अरबाज, तौहीद, प्रवीणगुप्ता,चंद्रप्रकाश, कनकप्रताप, राका पांडेय, नीतू बरवा, विनीता साय, राजनन्द, विकाश तिवारी, शिल्पी केशरी, उमेश्वरी,अन्नपूर्णा सिंह,योगेश मिश्रा, टिपेश्वरी, आरती पटेल, के द्वारा विभिन्न पात्र निभाया गया।

इस दौरान विधि विभाग के समस्त छात्र /छात्राओ ने दर्शक के रूप में उपस्थित रहे।