स्पोर्ट्स डेस्क। टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने अपने पांचवें मैच में स्कॉटलैंड को 72 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान एकमात्र टीम बन गई, जिसने इस वर्ल्डकप में अपने सभी लीग मैच जीते हैं। इस मैच में पाकिस्तान के शोएब मलिक ने सिर्फ 18 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही मलिक टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके इस कीर्तिमान पर पत्नी सानिया मिर्जा बेहद खुशी दिखाई दीं और उन्होंने जश्न मनाते हुए तालियां बजाई। उनके इस जश्न का वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है।
6 and #SaniaMirza from India clasps for her Pakistani Husband ShoaibMalik pic.twitter.com/4MeMcfxZby
— Fezmak (@Fezmak1) November 7, 2021
मलिक ने अपनी तूफानी पारी में 300 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और छह छक्कों के साथ एक चौका भी लगाया। उन्होंने पाकिस्तान की पारी की आखिरी चार गेंदों में 22 रन बनाए।
• पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
18 शोएब मलिक बनाम स्कॉटलैंड शारजाह 2021
21 उमर अकमल बनाम ऑस्ट्रेलिया एजबेस्टन 2010
22 उमर अकमल बनाम न्यूजीलैंड हैमिल्टन 2016
इस विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में मलिक ने अब भारत के केएल राहुल की बराबरी कर ली है, जिन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। वहीं विश्वकप में सबसे तेज अर्धशतक युवराज सिंह के नाम है। उन्होंने पहले टी20 विश्व कप में 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
टी-20 वर्ल्डकप में सबसे तेज फिफ्टी
12 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
17 स्टीफन मायबर्ग बनाम आयरलैंड सिलहट 2014
18 ग्लेन मैक्सवेल बनाम पाकिस्तान मीरपुर 2014
18 केएल राहुल बनाम स्कॉटलैंड दुबई 2021
18 शोएब मलिक बनाम स्कॉटलैंड शारजाह 2021