अनिल उपाध्याय/सीतापुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। नवजात बच्चे की मौत की खबर सुन माँ-बाप सदमे में आ गये जिन्हें वहाँ मौजूद परिजनों ने संभाला और ढाँढस बंधाया।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखंड मैनपाट के तराई गाँव जामढोढ़ी निवासी सीताराम मिंज अपनी पत्नी का प्रसव कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया था। जहाँ 3 बजे के करीब उसकी पत्नी को भर्ती किया गया था और रात 9 बजे चिकित्सक के सलाह अनुसार उसका प्रसव किया गया। प्रसव के दौरान महिला ने बच्ची को जन्म दिया जो मृत थी। यह खबर सुनते ही माँ-बाप दोनों सदमे में आ गये जिन्हें वहाँ मौजूद परिजनों ने संभाला और उन्हें ढाँढस बंधाया।
इस हादसे के बाद पीड़ित पिता ने बताया कि बड़ी उम्मीद से वो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी पत्नी का प्रसव कराने आया था। सब कुछ ठीक था पर अचानक ये कैसे हो गया समझ से परे है।