आठ महीने बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट नें साबित किया … कि युवक की हुई थी हत्या
स्वास्थ विभाग की लापरवाही से आठ महीने बाद मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट
अम्बिकापुर
जिले के सुखरी गांव में युवक की मौत मामले में आठ माह बाद मौत से रहस्य उठ गया है… आठ माह बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ये साफ हो गया है कि युवक की साधारण मौत नही हुई थी,, बल्कि उसकी हत्या हुई थी। इधर इस खुलासे के साथ गांधीनगर पुलिस नें हत्या के आरोप में पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल 23 मार्च 2015 को सुखरी गांव का 32 वर्षीय जगेश्वर का शव सुखरी गांव की पुलिया के नीचे मिला था । पुलिस को मृतक के परिजनो से ये शिकायत मिली थी कि उसका भाई घटना के एक दिन पहले गांव ही दो लोगो के साथ घर से निकला था। लेकिन उसके बाद से पोस्टमार्डम रिपोर्ट में हुई देरी …. और पुलिस की कार्यवाही के कारण ये मामला साधारण मौत के मामले में पुलिस फाईलो में बंद था। इधर आठ महीने पूर्व हुई इस हत्या के पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद जब रिपोर्ट में युवक जागेश्वर की हत्या करना साबित हुआ… तो पुलिस नें घटना के बाद उसके साथ निकले दयाराम हरिजन, नानधारी लोहार को हिरासत में लेकर पूछताछ की… तो उन्होने जागेश्वर की हत्या करने की बात कबूल ली। जिसके बाद पुलिस नें आरोपी दयाराम हरिजन, नानधारी लोहार की निशानदेही में सभी पांच आरोपियो को हिरासत में ले लिया है। इनमें से पुलिस एक को सरकारी गवाह बना कर अपना पक्ष मजबूत करने की बात भी कह रही है….