• मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजनांतर्गत शिक्षादूत, ज्ञानदीप एवं शिक्षाश्री उपाधि से किया गया सम्मानित
कोण्डागांव / रविवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव में आयोजित सम्मान समारोह में कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम द्वारा जिले के चयनित 56 शिक्षकों को शिक्षादूत, ज्ञानदीप, उत्कृष्ट प्रधान अध्यापक सम्मानों से सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के तहत् शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु वर्ष 2020 एवं 2021 के लिए 28-28 शिक्षकों का चयन शिक्षादूत, ज्ञानदीप, उत्कृष्ट प्रधान अध्यापक प्राथमिक स्तर एवं माध्यमिक श्रेणियों में किया गया था।
इसके तहत् वर्ष 2020 के लिए चयनित 28 शिक्षकों में से शिक्षादूत हेतु 15 शिक्षकों का चयन किया गया। जिसमें शैलेन्द्र कुमार ठाकुर, प्रीति गोस्वामी, पिलादाऊ कंवर, रमेश नाग, रामलाल नेताम, सीमा दीवान, नाथूराम नाग, बीरेंद्र देवनाथ, गंगाराम तेता, ओमप्रकाश नेताम, वासुदेव कुलदीप, रमशिला नेताम, देवकुमार जगत, मेघनाथ जायसवाल, सुमित्रा सेवता एवं ज्ञानदीप सम्मान हेतु चयनित 03 शिक्षकों में गोविंदराज नायडू, मयाराम सलामे, हीरालाल चुरेंद्र शामिल थे। वहीं उत्कृष्ट प्रधान अध्यापक प्राथमिक स्तर हेतु 05 शिक्षकों का चयन किया गया। जिसमें वत्सला सलामे, रामलाल नाग, करुण राम पटेल, बनोज लावत्रे, हेमंत ठाकुर तथा माध्यमिक स्तर में शामिल 05 शिक्षकों में ज्योति एक्का, रूकधर मरकाम, नथलाल नाग, शत्रुघ्न मरकाम, लच्छन कोर्राम शामिल रहे।
शैक्षणिक वर्ष 2021 हेतु चयनित 28 शिक्षकों में से शिक्षादूत हेतु शामिल 15 शिक्षकों में वत्सला सलामे, सूरज नेताम, नीरज ठाकुर, रोशन सोनी, सुमनलाल मंडावी, हेमदेव सोम, ललितराम पोया, योगेश साहू, गणेश नेताम, हेमलता शोरी, त्रिशूलधारी धु्रव, जागेश्वर जूर्री, उत्तम कुमार नाईक, रीता सरकार, सरिता कोर्राम शामिल रहे। वहीं ज्ञानदीप हेतु चयनित 03 शिक्षकों में सतीश जनगाम, बुधरू राम मंडावी, शिवचरण साहू तथा उत्कृष्ट प्रधान अध्यापक प्राथमिक स्तर सम्मान हेतु चयनित 05 शिक्षकों में वृंदावती भंडारी, प्रकाशचंद्र नेताम, तिलक राम मंडावी, देवनाथ मरकाम, मंगलू राम मरकाम शामिल रहे। माध्यमिक स्तर में उत्कृष्ट प्रधान अध्यापक हेतु शामिल 05 शिक्षकों में अंजली मेहरा, आशा बघेल, भारत राम कुंजाम, बुद्धेश्वर प्रसाद साहू, श्रीराम नेताम थे। इन सभी 56 शिक्षकों को विधायक द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के तहत् शिक्षा जगत के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य, उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं योगदान हेतु शिक्षकों को शिक्षादूत, ज्ञान दीप एवं शिक्षाश्री उपाधि से सम्मानित किया जाता है। इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, पार्षद तरुण गोलछा एवं गीतेश गांधी, कपिल चोपड़ा, रितेश पटेल सहित विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे एवं बड़ी संख्या में शिक्षक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।