सूरजपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले व अत्याचार के खिलाफ बंग समाज के लोगों ने बस स्टैंड सिलफिली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर धरना प्रदर्शन कर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना व इस्लामिक कट्टरपंथियों का पुतला दहन किया। दरअसल, दुर्गा अष्टमी के दिन बांग्लादेश में सोशल मीडिया पर फैले अफवाह पर मुस्लिम समुदाय के कट्टरपंथियों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हो कर दुर्गा पंडालों में तोड़फोड़ व मूर्तियो को खंडित करने का कार्य किया। साथ ही बांग्लादेशी हिंदुओं कि हत्या, लूट पाट कर सैकड़ों लोगों के घरों को जलाया गया।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज अनूप सिन्हा के आह्वान पर सिलफिली के स्थानीय बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में बंगाली समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर सभा को संबोधित किया। मुख़्य वक्ता अनूप सिन्हा ने कहा कि बंगाली समुदाय ने समाज व देश को दिशा देने का कार्य किया है। स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया में हिदुत्व का अलख जगाने का कार्य किया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस सहित राष्ट्रीय गीत व राष्ट्रीय गान बंगालियों ने लिखा है, उस समाज पर अत्याचार अशोभनीय है। दिलीप धर ने कहा कि इस प्रकार का विरोध प्रदर्शन पूरे प्रदेश में बंग समाज करेगा। सभा को बाबुल सेन, दिलीप समद्दार, दितेश राय, राजेश कुशवाहा, अजीत समद्दार, गौरांग मंडल, रविन्द्र बिश्वास, माधव राय, विवेकानंद बिश्वास, मनमत बछाड, विजय व्यापारी, सुजीत सिंह, रामू घोष ने भी संबोधित किया।
प्रदर्शन के दौरान हरिहर बकसी, किसान विश्वास, सन्नी मिश्रा, हाजरा दा, रामप्रसाद बिश्वास, शंकर टेंट, मिलन समद्दार, सुरेंद्र वर्मन, विष्णु बिश्वास, पवन बिश्वास, अमित सरकार, मनमत बछाड़, रतन माली, अरुण सरकार, तपन ढाली, गौरांग मंडल, किसान बिश्वास, सन्यासी बैरागी, नीरेंन राय, भूपति वर्मन, संदीप सरकार, दीपक सरकार, गोलक मंडल, तारक सरदार, विनय बछाड, सुनील मंडल, माधव मंडल, देवरत बछाड, प्रकाश मंडल, तपन मंडल, खोखन चौकीदार, जदप मंडल, सुकुमार, भावेश, परितोष तरफदार, निरापद मिस्त्री, गणेश मंडल, कार्तिक दास, गुलु बिश्वास, तरुण मंडल, परितोष, पंकज असीम मंडल, बाबू, सपन, शंभु मंडल, विश्वजीत, अजय दास, संतोष मंडल, राजन मजूमदार, शुब, मंगल सरदार, रिंटू सील सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।