सीतापुर। विजयादशमी के उपलक्ष्य में आरएसएस द्वारा शहर में पथ संचलन किया गया।लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में ध्वज वंदना के बाद आरएसएस का पथ संचलन मुख्य मार्ग से होकर पूरे नगर का भ्रमण किया।इस दौरान नगर में जगह-जगह आरएसएस के पथ संचलन का भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
अंत मे आरएसएस का पथ संचलन पूरे नगर का चक्कर लगाने के बाद गायत्री मंदिर प्राँगण में पहुँच कर समाप्त हुई।पथ संचलन के बाद आरएसएस द्वारा गायत्री मंदिर प्राँगण में सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नाथूराम भगत ने की।इस अवसर पर सभा मे मौजूद संघ के संपर्क प्रमुख नरेंद्र सिन्हा ने बौद्धिक चर्चा के दौरान संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और बहुत सारी बाते विस्तार से बताई।सभा को खँड संघ चालक रामेश्वर बिशी,खँड कार्यवाहक अंजनी कुमार शाह समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे संघ से जुड़ी बातें विस्तार से बताई।
इस अवसर पर बी आर बैरागी, राजकुमार अग्रवाल, प्रो गोपाल राम, राजकुमार गुप्ता, खुशीराम अग्रवाल, अनिल गरेवाल, रोशन गुप्ता, सुनील गुप्ता, विंधेश्वरी पैंकरा, आर डी चौहान, आदित्य अग्रवाल, रूपेश, आर्य गुप्ता, इलू गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, ऋषि गुप्ता, विवेक चौहान, किशन उपाध्याय, संकेत गुप्ता, सौरभ गुप्ता, दीपक दास, राजेन्द्र प्रजापति, प्रद्युम्न पैंकरा, निखिल सिंह, मोती गुप्ता, विजय गुप्ता, खेमानिधि शाह, विष्णु अग्रवाल, उत्कर्ष गुप्ता सहित काफी संख्या में आरएसएस के स्वयंसेवक मौजूद थे।