नारायणपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक निवास से आज सुबह खबर आई थी कि गाड़ी साफ नहीं होने से नाराज एसपी यू उदय किरण ने अपने ड्रायवर की जमकर पिटाई कर दी थी.. जिसके बाद वाहन चालक जयलाल नेताम को जिला अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। और फिर मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे थे. और एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद मामले को लेकर प्रदेश के मुख्य मंत्री ने नारायणपुर एसपी यू उदय किरण पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने इस कार्यवाही को लेकर एक ट्यूट ही सार्वजनिक किया है।
नीचॆ पढिए क्या कहा है मुख्य मंत्री ने पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वे अपराधियों से सख़्त व्यवहार करें। अमर्यादित होकर मातहत कर्मचारी के साथ मारपीट करना क्षमा योग्य नहीं है। असंयमित व्यवहार करने वाले नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1450099520696565770?t=xiUG3-jEy2O3Gd_WDws_4Q&s=19