
नई दिल्ली… स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता रखने वालों के लिए जरूरी खबर है.. अगर आपका भी अकाउंट SBI में है तो आपके लिए बैंक ने अलर्ट जारी किया है.. बैंक ने बताया कि कल से तीन दिन कुछ घंटों के लिए बैंक की खास सर्विस काम नहीं करेगी.. बैंक ने ट्वीट करके ग्राहकों को इस बारे में जानकारी दी है…
दरअसल, एसबीआई ने ट्विटर पर कहा कि सिस्टम मेंटेनेंस के कारण 09, 10 और 11 अक्टूबर को बैंक की कुछ सेवाएं बंद रहेंगी.. इन सेवाओं में इंटरनेट बैंकिंग, Yono, Yono Lite और UPI सर्विस शामिल होगी.. बता दें कि बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए समय-समय पर अपग्रेड करता रहता है, जिससे ग्राहकों को डिजिटल सुविधाएं आसानी से मिल सके…
https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1446078719622217735?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1446078719622217735%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.news18.com%2F
एसबीआई ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि ये सेवाएं 09 अक्टूबर की रात 12:20 से 02:20 तक बंद रहेंगी.. 10 और 11 अक्टूबर को रात 11:20 से लेकर 1:20 तक ये सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी…
SBI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक अपने UPI प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करेगा, ताकि कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर किया जा सके.. इस दौरान ग्राहकों को यूपीआई ट्रांजैक्शन बंद रहेंगे…