फेसबुक ठप होने से 52 हजार करोड़ रुपये का झटका… इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प भी ठप रहे

नई दिल्ली. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की सेवाएं सोमवार रात 6 घंटे ठप रहने से दुनिया भर में हाहाकार मच गया. इससे फेसबुक के शेयरों में भी 5 फीसदी की बड़ी गिरावट आई और कंपनी को 7 अरब डॉलर (52,100 करोड़ रुपये) का तगड़ा झटका लगा.

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक में यह 2008 के बाद आई सबसे बड़ी तकनीकी खामी है. वर्ष 2008 में फेसबुक एक वायरस की चपेट में आ गई थी और साइट पूरे 24 घंटे तक ठप रही थी. हालांकि तब फेसबुक के यूजर्स 10 करोड़ भी नहीं थे.

जबकि अब दुनिया में फेसबुक यूजर्स की तादाद अरबों में है. फेसबुक, व्हाट्सऐप यूजर्स ट्विटर पर अपनी परेशानी बयां करते रहे.