गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। ढाई-ढाई साल के सीएम पद को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच चल रही कुर्सी दौड़ पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने संतुलित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ना मैं भूपेश बघेल के साथ हूं ना ही टीएस सिंहदेव के साथ हूं। मैं संगठन का मुखिया हूं, पालक की भूमिका में हूं, चुनाव आते हैं, जाते हैं, मुख्यमंत्री आते हैं, जाते हैं, मैं संगठन का काम कर रहा हूं। उन्होंने किसी भी संभावना और अटकलों को गलत ठहराया है।
जहां तक टीएस सिंहदेव एवं भूपेश बघेल मामले के पटाक्षेप का सवाल है, तो वह संगठन तय करेगा क्या होना चाहिए क्या नहीं होना चाहिए। यह हाईकमान तय करेगा, जो भी दिशानिर्देश देगा हाई कमान कमान देगा। वहीं बिलासपुर में टीएस सिंहदेव के समर्थक कांग्रेस नेता पंकज सिंह पर एफआईआर दर्ज होने पर किसी भी दबाव और घटना पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले से किनारा काट लिया।