बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाना प्रभारी को आदिवासी महिला से पिटाई केस में सस्पेंड कर दिया गया है। थाना प्रभारी पर आदिवासी महिला से रिश्वत मांगने और पिटाई करने का आरोप है। जिसके चलते बलौदाबाजार एसपी आई के एलेसेला ने पलारी थाना प्रभारी को शिकायत के बाद सस्पेंड किया गया है। साथ ही प्रभारी पर लगे आरोपों के जांच के निर्देश भी दिए है।
जहां छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों की हित की बात करती है। उनकी सुरक्षा की बाते करते थकते नहीं है। वहीं एक आदिवासी महिला के साथ पलारी थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने थाने में ही जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं महिला के 2 मासूम बच्चों को भी थाने में बेहरमी से पीटकर उनसे थाने का शौचालय तक साफ कराया।
आदिवासी परिवार का बस कसूर इतना था कि थानेदार साहब की ओर से मांगी गई रिश्वत वह आदिवासी महिला नहीं दे पाई। जिससे साहब इतना नाराज हुए कि महिला समेत बच्चों को बढ़े ही बेदर्दी से मारने लगे। बाद में पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत SP से की। जिसके बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।