अनिल उपाध्याय, सीतापुर। निरीक्षण के दौरान शाला में अनुपस्थित रहे सभी शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासन का डंडा चलाते हुए बीईओ ने कार्रवाई की है। बीईओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन्हें एक दिन का अवैतनिक कर दिया है। बीईओ के इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
विदित हो कि संकुल केंद्र अंतर्गत संचालित स्कूलों का बीईओ के निर्देश पर संकुल प्रभारी एवं समन्वयक निरीक्षण करने पहुँचे। निरीक्षण के दौरान संकुल केंद्र अंतर्गत संचालित स्कूलों से प्रधानपाठक समेत कुल तीस शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित शिक्षकों में संजय कुमार बघेल प्रा०शा०तहसिलपारा, कमलेश्वर लकड़ा मा०शा०सरगा, सुभरन राम राठिया प्रा०शा० गेरसा, रणवीर सिंह पैंकरा प्रा०शा० गेरसा, आर०के० मिश्रा प्रधानपाठक म०शा० रजपुरी, हुरसुनिया निराला मा०शा० रजपुरी, आदरेन टोप्पो मा०शा० रजपुरी, सुरेश भगत भृत्य मा०शा० रजपुरी, कमल कुजूर प्रधानपाठक मा०शा०डाँड़पारा रजपुरी, दिव्या गुलाबी मिंज मा०शा० डाँड़पार रजपुरी, पंकज कुमार गुप्ता प्रधानपाठक प्रा०शा०तेंदुपारा रजपुरी, मुकेश कुमार पैंकरा प्रा०शा० धौरापार बनेया, कल्पना वर्मा प्रा०शा०धौरापार बनेया, चंद्रकांत गुप्ता प्रा०शा० गोहड़ीपारा बनेया, अमरजीवन भृत्य मा०शा० बनेया, दीपकचंद गुप्ता मा०शा० मोरडापारा देवगढ़, विजयपाल टोप्पो मा०शा० गिरहुलडीह, ज्योतिग्रेस टोप्पो मा०शा० गिरहुलडीह, राजमुनी प्रा०शा० बरपारा पेटला, आशा गुप्ता मा०शा० भँवराडाँड़, विरेंद्र कुमार एक्का मा०शा० बहेराटोली भुषु, विकासचंद गुप्ता प्रा०शा० रायकेरा, रियाजुद्दीन खान प्रा०शा० रायकेरा, चंपा सिदार प्रा०शा सरईपारा गुतुरमा, शिवशंकर पटेल मा०शा० बरबहला लीचिरमा, रामचंद्र यादव मा०शा० केरजु, चोन्द्रो राम मा०शा०केरजु, आनंद प्रकाश एक्का प्रा०शा० होकड़ोपारा धरमपुर, महेंद्र गुप्ता प्रा०शा० होकडोपारा धरमपुर, अनुराग बरई प्रा०शा० धरमपुर थे। इन सभी के विरुद्ध बीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिन का अवैतनिक कर दिया है।
“इस संबंध में बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर ने बताया कि शिक्षकों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करने में बरती गई, लापरवाही बेहद गंभीर मामला है। शिक्षा को बढ़ावा देने में लापरवाही बरतने वाले ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।”