सूरजपुर। ज़िले के वनांचल व सुदूर क्षेत्र ग्राम टमकी में सर्व आदिवासी समाज का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें सभी समाज प्रमुख शामिल हुए। इस दौरान पारंपरिक लोकगीतों व लोक नृत्यों की भी प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम में रामकुमार बंछोर प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़, जिला अध्यक्ष मोतीलाल पैकरा, महासचिव बृजमोहन सिंह गोंड, ओमप्रकाश सिंह कोराम जिला अध्यक्ष आदिवासी उत्थान संस्थान सूरजपुर, कृष्णा नारायण प्रताप चेरवा जिला अध्यक्ष आदिवासी युवा छात्र संगठन सूरजपुर, अनीता चेरवा जिला पंचायत सदस्य, देवनारायण चेरवा जिलाध्यक्ष चेरवा समाज, जुनास एक्का उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, विश्व नाथ चेरवा, धर्म राज पावले ब्लाक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ओडगी, सुजान विंद, ईश्वर चेरवा ब्लाक अध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज ओडगी, बसंत चेरवा, अजय टोप्पो, बसंत खैरवार सहित भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन छतौली, केसर, खोंड, इंजानी, टमकी, करवां, बेदमी, मसनकी, कुप्पा, लांजित, गंगोत्री, चिकनी के ग्रामीणों द्वारा किया गया। जिसमें दूर-दराज से आए ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।