
नई दिल्ली : सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए अच्छा अवसर है। महाराष्ट्र बैंक से लेकर जोधपुर एम्स, भारतीय रेलवे और राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्तियां निकाली गई हैं। युवा अपनी योग्यता और इच्छा अनुसार सरकारी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। महाराष्ट्र बैंक में एसओ भर्ती 2021 के तहत कुल 190 वैकेंसी है। वहीं, रेल व्हील फैक्ट्री में ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 192 रिक्त पद हैं। इसके लिए 10वीं के बाद आईटीआई करने वाले आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह राजस्थान कर्मचारी चय आयोग ने कंप्यूटर के 250 पदों के लिए भर्ती निकाली है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 190 वैकेंसी
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर स्केल-I और II पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 190 वैकंसी है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर 19 सितंबर तक ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर है।
एम्स जोधपुर में नर्स स्टाफ सहित कई पदों पर नौकरियां
एम्स जोधपुर ने प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 10 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
रेलवे में 10वीं पास की बिना परीक्षा के भर्ती
रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने का अच्छा मौका है। दरअसल रेल व्हील फैक्ट्री ने ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर कुल 192 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी रेलवे व्हील फैक्ट्री की वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in पर विजिट करके डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि आरडब्ल्यूएफ अपरेंटिस भर्ती के 192 पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 13 सितंबर 2021 है।
राजस्थान में 250 वैकेंसी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कंप्यूटर भर्ती (संगणक) 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 250 पदों पर भर्ती होनी है। राजस्थान एसएसबी कंप्यूटर भर्ती 2021 के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है। अभ्यर्थी सात अक्टूबर 2021 तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट http://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षा दिसंबर 2021 में होने की संभावना है। नोटिफिकेशन के अनुसार कंप्यूटर भर्ती में 220 वैकेंसी गैर अनुसूचित क्षेत्र और 30 वैकेंसी अनुसूचित क्षेत्र के लिए है।




