महासमुंद : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर एवं अनुविभागीय अधिकारी कपिल चन्द्रा द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से लगे उडिसा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के रोक थाम एवं कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में थाना बागबाहरा को 06/09/2021 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सरायपाली घाट जोंक नदी किनारे में एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री हेतु रखा है, मुखबीर सूचना तस्दीक के लिए हमराह स्टाफ एवं गवाह के साथ रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये गये पते पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी मनोज कुमार पटेल पिता चतुर सिंह पटेल उम्र 18 वर्ष, साकिन नर्रा थाना कोमाखान जिला महासमुंद को शराब बिक्री करते हुये पकडे।
जिसके कब्जे से दो भुरा रंग के बोरा में 414 नग जेब्रा छाप उड़ीसा राज्य निर्मित शराब, एक बोरा में 200 नग व दूसरे बोरा में 214 नग पाउच भरा हुआ प्रत्येक पाउच में 200 -200 एमएल भरा हुआ। जुमला 82800 एमएल शराब कीमती 17388 रूपये एवं बिक्री नगदी रकम 450 रूपये जुमला कीमती 17838 रूपये को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।
आरोपी द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से समय सदर में विधिवत गिरफ्तार किया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 216/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सुश्री वीणा यादव, प्रधान आरक्षक ललित पटेल, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, आरक्षक भुनेश्वर सोनवानी, चालक आरक्षक विरेन्द्र तिवारी का विशेष योगदान रहा।