मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक फाइनेंस एजेंट ने अपने सीनियर की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक ने खुदकुशी करने से पहले अपना सुसाइड वीडियो भी बनाया। उसने इस वीडियो में प्रताड़ना की पूरी कहानी को बयां किया। यह मामला अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले कार्तिक यादव ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को कार्तिक यादव के मोबाइल फोन पर वीडियो मिला है। पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है। अशोका गार्डन थाना पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। इन बयानों के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्तिक यादव ने सुसाइड वीडियो में अपने सीनियर दीपक चौधरी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आरोप है कि दीपक चौधरी ने अपने पिता के कार्ड पर कार्तिक को 26000 रुपए कीमत की एक एलईडी फाइनेंस कराई। लेकिन उसने यह पैसे जमा नहीं किए। इसके बाद उससे एक लाख रुपए मांगे गए। पैसे नहीं देने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। इसी से तंग आकर कार्तिक यादव ने यह कदम उठाया।
सुसाइड वीडियो में प्रताड़ना की कहानी!
सुसाइड वीडियो में कहा गया,’मैं कार्तिक यादव अपने पूरे होशो-हवास में कह रहा हूं कि मैंने अमन इंटरप्राइजेज से एक 26000 रुपए की एलईडी फाइनेंस कराई थी। तब मैं वहां पर काम करता था और मेरे सीनियर दीपक चौधरी थे। उस समय उन्होंने अपने पिता के कार्ड से फाइनेंस कराया था और कहा था इनकी किस्तों में चुका दूंगा मुझे तुम हर महीने पैसे दे दिया करना। मैंने कहा ठीक है और हर महीने इन्हें 4-4हजार रुपए दिए। यह पैसे मैंने 6 महीने तक दिए। इसके बाद मैंने 2 हजार रुपए महीने दिए। इसके बाद में सुनिश्चित हो गया था। इन्होंने अपने पिता के कार्ड पर कई लोगों को फाइनेंस कराया, लेकिन उन्होंने किश्तें जमा नहीं की। यह सामने वाले से पैसे लेकर रख लेते थे। यह जानकारी डीलर को नहीं थी। उन्होंने ऐसे ही मेरे साथ भी किया।’
कार्तिक ने अपने वीडियो में कहा,’मुझे डीलर के पास बुलाया गया। मैंने बताया कि मैंने सारे पैसे दे दिए हैं। इन्होंने मेरा 3 महीने का इंसेंटिव रखा हुआ है। लेकिन डीलर के सामने दीपक मुकर गया। मुझसे अब 26000 रुपए की जगह एक लाख रुपए जमा करने के लिए कहा जा रहा है। मुझे पैसे देने के लिए दबाव बनाया गया और पैसे नहीं देने पर 420 के केस में सजा दिलाने की धमकी दी गई। आप से यही अनुरोध है कि मैं यह पैसा नहीं जमा कर सकता। मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मेरे जितने भी पैसा था मैं दीपक को दे चुका हूं। उसने कई लोगों को फंसाया है और उसने डीलर के साथ 50 लाख का घोटाला किया है। डीलर का कहना सही है। उसकी जगह आप भी होते तो यही करते।
वीडियो में कार्तिक यादव ने कहा,’मम्मी आपने मेरा वीडियो देख लिया होगा। मम्मी आप अपना ख्याल रखना। पापा आप भी अपना ख्याल रखना। मेरे भाई बॉबी मम्मी पापा का ख्याल रखना। मुझे मम्मी-पापा का सपना पूरा करना था। उनकी देखभाल करनी थी। मुझे नहीं पता था कि मेरी अच्छाई का फायदा उठाकर ऐसा किया जाएगा। मम्मी मैं आपको बहुत प्यार करता हूं। मैंने जीवन में गलती की, मम्मी पापा ने साथ दिया। लेकिन यह गलती मैंने नहीं कि जिसका मैं खामियाजा भुगतू. मुझे फंसाया जा रहा है।’