अम्बिकापुर। मानव जीवन में गाय का महत्व सदियों से चल रहा है तथा गाय मानव जीवन के केंद्र में स्थित है। जो मानव की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ वातावरण को शुद्ध रखने में अहम भूमिका है तथा इसकी सेवा करना प्रत्येक व्यक्ति का धर्म है। इसी सोच को साकार करने के लिए गौ सेवा मंडल सरगुजा द्वारा अम्बिकापुर में अपने प्रथम कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है।
उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गाय की छोटी सी बछिया यानी बाल गोपाल शामिल हुए। इस कार्यालय का उद्घाटन बाल गोपाल ने रिबन काट कर किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बाल गोपाल (गाय की छोटी सी बछिया) वहां आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इस मौके पर गौ सेवा मंडल के अध्यक्ष रिंकू तिवारी ने कहा कि बेजुबानों की सेवा ही हमारा धर्म है। उन्होंने कहा कि “मुझे सड़कों पर घूमने वाले जानवरों की सेवा करने में सुकून मिलता है। उनकी देखभाल, इलाज व पेट पूजा कराकर मुझे अच्छा लगता है।”
उन्होंने कहा कि बेजुबान जानवरों का अगर हर शख्स ध्यान रखे तो सड़कों पर आवारा घूमने वाले जानवर कम दिखेंगे और उन्हें भी दो वक्त की रोटी मिल सकेगी।
गौ सेवा मंडल के पदाधिकारी ऋषिकेश मिश्र “राजा” ने बताया कि बीमार,असहाय अपाहिज, लावारिश गायों के उपचार को लेकर गौ सेवा मंडल जिले में लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही गौ सेवा मंडल सरगुजा की एक एंबुलेंस सड़कों पर दौड़ेगी। इस एंबुलेंस के जरिए शहर में उन तमाम गायों और बेजुबान जानवरो का रेस्क्यू कर इलाज किया जाएगा जो किसी कारण वश अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते।
इस मौके पर अमितेश स्वर्णकार, दीपक शुक्ला, स्वर्णिम शुक्ला, रानू दुबे, राजेश सिंह, पार्षद सतीश बारी, देवेश गिरी अंशु, रविशंकर, अभिषेक मिश्र, आशीष अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता, संतोष सोनकर, श्रेय अग्रवाल, मास्क मैन अजय अग्रवाल, यश, आदि, चमन, अमित, इशू, तरुण, सुमित, अनमोल, मनीष, विशाल, आदर्श, सुशील, हिमांशु, अमित जायसवाल, कुंदन, अमन, दिवाकर, प्रभाकर, अभिसार, अनुराग, दीपक, अनिल, विकास, हरिदास, कार्तिक, दीपक, नीरज, निखिल, यश, पंकज, प्रतीक, राकेश, रंजीत, संदीप, सात्विक, शुभम, शिवम, उज्जवल समेत बड़ी तादाद में गौ सेवक मौजूद रहे।