
छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सियासी हलचल के बीच सीएम बघेल दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा- वेणु गोपाल जी के बुलावे पर दिल्ली जा रहा हूं। राहुल जी से भी मुलाकात हो सकती है।
विधायको के दिल्ली कूच पर कहा– सभी विधायक अपने नेता से मिलने क्यों नहीं जा सकते। मुझे बुलाया गया है इसलिए मैं जा रहा हूँ। कोई बिना बुलाए भी अपने नेता से मिलने जा सकता है। कोरोना की वजह से वैसे भी किसी का जाना नहीं हो पाया, लेकिन अभी वहां गए है तो सभी अपने नेता से मिलेंगे।
प्रदेश की जनता से सीएम ने कहा– कि जब हम सत्ता में नहीं थे तब, और सत्ता में आने के बाद भी हम जनता के साथ हैं। जनता, किसान, अनुसूचित जाति- जनजाति, व्यापारी और सारे लोग यह महसूस करते हैं कि यह सरकार हमारी सरकार है।
देखें वीडियो-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली जाने से पहले बोले राहुल गांधी से मिलने जा रहा हूँ।
— Gyanendra Tiwari (Vistaar News) (@gyanendrat1) August 27, 2021
विधायकों के दिल्ली जाने के सवाल पर बोले मुझे मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है।
विधायक अपने नेता से मिलने दिल्ली क्यों नहीं जा सकते हैं।नेता से मिलने बिना बुलाये भी जा सकते हैं। pic.twitter.com/kF83a5Txfi