जांजगीर-चांपा। नेता अपना फोटो को चमकाने के लिए इस हद तक जा सकते है यह किसी ने नही सोचा होगा। जिला पंचायत परिसर में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने अपने नेताओ के साथ पोस्टर वाला फोटो परिसर अंदर मे लगा डाले। शासकीय कार्यालय को भी अब अपने राजनीति लाभ के लिए उपयोग कर रहे है। शासकीय कार्यालय को अपना और अपने नेताओं का प्रचार प्रसार का साधन बना लिये। चैक चैराहों के अलावा अब शासकीय कार्यालय में इस तरह खुले आम नियम कानुन का उल्लखंन करते हुए बैनर पोस्टर लगा रहे है। सत्ताधारी पार्टी ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का फोटो इस पोस्टर में लगा दिख रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सत्ताधारी पार्टी के नेता है. अपने मनमर्जी से जो चाहे कर सकते हैं. लेकिन इस तरह खुले आम शासकीय भवन में अपने पार्टी का प्रसार प्रसार करना कहां तक उचित है यह बात नेता ही जान सकते है। वही बीजेपी ने इस प्रकार शासकीय भवन में राजनीति पार्टी के नेताओ को प्रचार प्रसार के लिए उपयोग करने की बात को गलत बताया रहे है। वही इसकी शिकायत उच्च अधिकारीयों ने करने की बात कह रहे है। शासकीय कार्यलय किसी पार्टी के प्रचार प्रसार करने की जगह नही है।